
थाना क्षेत्र के लठेया पिकेट से पुलिस ने सोमवार की देर रात स्कॉर्पियो वाहन संख्या जेएच 03टी 6904 से एक लाख से अधिक कीमत का अवैध शराब बरामद किया गया. यह जानकारी छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने दी है. थाना प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो जेएच 03टी 6904 में अवैध शराब भरकर छतरपुर से हुसैनाबाद की तरफ तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर कुमार यादव और एसआइ राजेश मांडी ने वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया.चेकिंग को देखकर छतरपुर की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी घुमा कर भागने लगा. जिसे पुलिस ने पीछा किया. इस दौरान चालक ने सुशीगंज के समीप सड़क पर स्कार्पियो में बैठे दो लोग भागने लगे. तभी पुलिस ने दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया.जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा. वाहन को जांच करने पर 35 पेटी बेड मंकी बियर बरामद किया गया. जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपए से अधिक है. पुलिस ने हैदरनगर थाना के पतरिया गांव के 21 वर्षीय संकेत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. छापेमारी दल में एएसआइ राजेश मांडी सहित कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है