Jharsugura News : झारसुगुड़ा के बीजू एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक को ट्रक से कुचलकर मार डाला. मृतक की पहचान बिहार के संजय महाकुल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक चालकों के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया था. इस दौरान एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक पर पत्थर फेंका, जिससे गुस्साए दूसरे ट्रक चालक ने उसे कुचलकर मार डाला. इस हत्याकांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें दिख रहा है कि एक ट्रक चालक दूसरे ट्रक चालक को कुचल देता है. पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार राय को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. आरोपी भी बिहार का निवासी है. इसे लेकर पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक झारसुगुड़ा से संबलपुर की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनमें विवाद हो गया तथा यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें