Rourkela News : राउरकेला म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन कर्मचारी यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा सोमवार की शाम उदितनगर स्थित संघ कार्यालय में आयोजित एक बैठक में की गयी. इसमें वरिष्ठ पत्रकार सत्यानंद मोहंती को अध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा ओडिशा म्युनिसिपल कर्मचारी महासंघ के महासचिव प्रमोद पटनायक को कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय के प्रतिनिधि रंजीत नायक और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम के प्रतिनिधि प्रकाश पासवान को उपाध्यक्ष चुना गया. वहीं महासचिव पद पर अंजन कुमार दास, कार्यकारी महासचिव पद रसानंद नायक, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश साहू,सचिव पद पर इसरार आलम खान, संयुक्त सचिव पद पर महेंद्र कुमार दास व प्रदीप पाणिग्राही, संगठन सचिव पद पर धरणीधर बेहेरा तथा अडिटर पद पर शैलबाला दास चुनीं गयीं. बैठक में पूर्व नगरपाल और म्युनिसिपलेटी कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष कालंदी बडजेना विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ की ओर से सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें