Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त

पटनागढ़-पद्मपुर मार्ग पर इस पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया.

By SUNIL KUMAR JSR | August 5, 2025 11:21 PM
an image

Sambalpur News : बरगढ़ जिले के पद्मपुर प्रखंड के बोडेन थाना अंतर्गत दहिता कॉलेज से लकड़ी के लट्ठे चुराने के लिए इस्तेमाल की जा रही एक महिंद्रा मैक्स पिकअप गाड़ी को वन विभाग ने जब्त किया. इस गाड़ी में 2500 किलोग्राम कीमती केंदू की लकड़ी लदी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1,25,000 रुपये है. पटनागढ़-पद्मपुर मार्ग पर इस पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया. पद्मपुर वन क्षेत्राधिकारी रणजीत सिंह बाबू ने बताया कि रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन वाहन को पद्मपुर रेंज कार्यालय ले जाया गया. चूंकि चालक ने अपना मोबाइल फोन वाहन में ही छोड़ दिया था, इसलिए मोबाइल अनलॉक करने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी. वन विभाग की टीम में पद्मपुर वन क्षेत्राधिकारी रणजीत सिंह बाबू, वन दारोगा सरोज कुमार साहू, राधाकांत कुंभार, पद्मिनी भोई, स्कवार्ड मैन ठेटुआ, तरणी दाश, सुधांशु शेखर भैंसाल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version