Rourkela News : बिरमित्रपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण व दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सुंदरगढ़ पॉक्सो कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार बिरमित्रपुर पुलिस थाने में गत 13 जून को एक नाबालिग के गायब होने की सूचना दी गयी थी. गत सप्ताह लड़की के गांधी रोड के मो रकीब के साथ मुंबई में रहने की सूचना मिली. थाना प्रभारी राम प्रसाद नाग के निर्देश पर एसआइ सजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम मुंबई पहुंची. वहां इनकी तलाश की गयी. दोनों एक किराए के मकान में रह रहे थे. मो रकीब किसी दुकान में काम कर रहा था. दोनों को मुंबई पुलिस की सहायता से पकड़ कर बिरमित्रपुर लाया गया. मंगलवार को दोनों की डॉक्टरी जांच की गयी. पुलिस ने पॉस्को एक्ट के आधार पर रकीब को गिरफ्तार कर सुंदरगढ़ पॉक्सो कोर्ट चालान किया है.
संबंधित खबर
और खबरें