Home झारखण्ड पलामू किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा : नरेश

किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा : नरेश

0
किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा : नरेश

सैरात बंदोबस्ती के विरोध में झामुमो ने दिया एक दिवसीय धरना फ़ोटो: 04डालपीएच 25 विश्रामपुर. नगर परिसद द्वारा हाट- बाजार का सैरात बंदोबस्ती के विरोध में झामुमो ने शुक्रवार को रेहला साप्ताहिक बाजार में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष एमामूल हक गुड्डू ने की. धरना में विधायक नरेश प्रसाद सिंह भी शामिल हुए. जिन्हें झामुमो नेताओं ने एक ज्ञापन सौंप कर सैरात की तसीली तत्काल बंद कराने का मांग की. विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि विश्रामपुर विस क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. इस मामले को लेकर पलामू उपयुक्त से मिलकर जनमानस की भावनाओं से अवगत कराते हुए वसूली पर रोक लगवाने को कहूंगा. उन्होंने कहा कि अगर तकनीकी कारणों से सैरात बंदोबस्ती रद्द नहीं हो पायेगी, तो अपनी ओर से नगर परिषद को बंदोबस्ती की राशि दूंगा. दुकानदारों से किसी भी कीमत पर वसूली नहीं करने दिया जायेगा. मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष दिनेश मेहता,सचिव रंजीत प्रजापति,राजद प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र यदाव,डॉ डी पी शुक्ला,सरवर मुस्तफा,समसुद्दीन अंसारी,उपेंद्र कुशवाहा,बिहारी पासवान सहित काफी संख्या में स्थानीय दुकानदार मौजूद थे. सैरात बंदोबस्ती का शुरू से हो रहा विरोध नगर परिषद द्वारा मार्च महीने में क्षेत्र के हाट-बाजारों की बंदोबस्ती की गयी थी. जिसका वसूली एक अप्रैल से शुरू किया गया था. पहले ही दिन ठेकेदारों द्वारा मनमाने तरीके से वसूली की गयी.जिसका विरोध व्यवसायी संघ व फुटपाथ के दुकानदारों ने किया था.विश्रामपुर में तो व्यवसायी संघ ने दुकानों को बंद कर धरना प्रदर्शन भी किया था. वर्ष 2015 में भी सैरातों की हुई थी बंदोबस्ती नगर परिषद द्वारा पहली बार वर्ष 2015 में हाट बाजारों की बंदोबस्ती की गयी थी.उस वक्त भी उसका जमकर इसका विरोध हुआ था. कृषि बाजार उत्पादन समिति ने बाजारों पर अपना दावा पेश किया था, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया था.बढ़ते विवाद को देखते हुए उस वक्त बंदोबस्ती को रद्द कर दिया गया था. वर्ष 2015 के बाद इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार बंदोबस्ती की गयी.जिसका विरोध भी जमकर हो रहा है.इस बार भी कृषि उत्पादन बाजार समिति ने इस मामले में हस्तक्षेप कर दिया है. फिलहाल सैरात बन्दोबस्ती टैक्स वसूली पर रोक : कार्यपालक नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सोमा खंडौत ने कहा कि फिलहाल सैरात टैक्स वसूली पर रोक लगा दी गयी है. रामनवमी पूजा के बाद व्यापारियों व फुटकर विक्रेताओं के साथ बैठक की जायेगी. निर्णय के मुताबिक काम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version