शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का एक आरोपी गिरफ्तार

शहर थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी मिनहाज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 26, 2025 9:52 PM

मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी मिनहाज अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी मिनहाज सतबरवा थाना क्षेत्र के झाबर गांव का रहने वाला है, जबकि एक अन्य आरोपी पाटन थाना क्षेत्र के खाम्ही राजहरा गांव के 28 वर्षीय शेर मोहम्मद उर्फ शमशेर अंसारी फरार है. पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दोनों युवती ने अलग-अलग आवेदन देकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. दो युवकों के विरुद्ध शहर थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि दोनों बालिग युवती लातेहार जिले की रहनेवाली हैं. भुक्तभोगी दोनों युवती आपस में दोस्त हैं. जबकि दोनों आरोपी एक-दूसरे ममेरा -फुफेरा भाई है. दो साल पूर्व एक शादी समारोह में दोनों का परिचय हुआ था. जिसके बाद दोनों युवकों ने शादी का झांसा देकर फरवरी माह से बैरिया क्षेत्र के एक लॉज में लाकर यौन शोषण किया. इसका विरोध भी किया गया था. बाद में युवती के परिवारवालों ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. जिसके बाद पंचायती हुआ था. दोनों ने जल्द शादी करने का आश्वासन दिया. लेकिन अब दोनों शादी करने से मुकर रहे हैं. युवक के परिवार वाले अब 10 लाख रुपये नगद व एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं. इसके बाद दोनों भुक्तभोगी के परिजनों ने शहर थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article