आरएनसी कॉलेज के विद्यार्थियों का 11वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

आरएनसी कॉलेज के विद्यार्थियों का 11वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | July 2, 2025 10:12 PM
feature

दुलमी. जैक ने इंटरमीडिएट ग्यारहवीं के आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स का परीक्षाफल घोषित कर दिया है. इसमें रीझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज, सीरू के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. कॉलेज से 317 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी परीक्षार्थी सफल हुए. आर्ट्स में 219 अंक के साथ बॉबी देवल कुमार कॉलेज टॉपर बने. अर्शित कुमार 205 अंक, डोली कुमारी 203 अंक, गायत्री कुमारी व नेहा कुमारी 201 अंक, रिमझिम कुमारी 198 अंक, सुजल कुमारी 196 अंक, अयान अल्लाह 195 अंक, समीर अली 194 अंक, फारूक 191अंक, सोहेल अहमद ने 191 अंक प्राप्त किया. साइंस में इशान राज 208 अंक, सीता कुमारी 206 अंक, दिवाकर कुमार 206 अंक, आर्यन कुमार 203 अंक, आशा कुमारी 203 अंक, शाहनवाज अंसारी 203 अंक, सुलेखा कुमारी 203 अंक, बिपेश कुमार 202 अंक, रियाज कुमार व फरहान रजा ने 201 अंक के साथ कॉलेज टॉप टेन में जगह बनायी. कॉलेज के सफल छात्र-छात्राओं को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, प्राचार्य लोचन राम महतो, गंगाधर महतो, राजेश कुमार ओहदार, कामेश्वर महतो, संदीप कुमार, डी कुमार, डमर लाल महतो, सुनीता कुमारी, कविता कुमारी ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version