…जांच में शिथिलता व लापरवाही बरतने के आरोप में महिला थाना प्रभारी निलंबित रामगढ़. शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने रविवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि नयीसराय महतो टोला की रहनेवाली युवती ने वेस्ट बोकारो निवासी सुमित कुमार (पिता पप्पू सिंह) पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले को लेकर 24 अप्रैल को रामगढ़ महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार के बाढ़, दानापुर व रामगढ़ जिला के विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गयी. पुलिस ने मुख्य आरोपी सुमित कुमार के अलावा पप्पू सिंह व आलोक सिंह को भी रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में युवती की मां ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी ने एक वर्ष से शादी का झांसा देकर उसकी पुत्री के साथ यौन शोषण किया है. मंदिर में शादी भी की है. अब वह शादी करने से इनकार कर रहा है. इससे नाराज होकर पुत्री ने आत्महत्या का प्रयास किया है. वह गंभीर रूप से जल गयी है. उसका इलाज रिम्स में चल रहा है. एसपी ने महिला थाना प्रभारी को किया निलंबित : एसपी ने बताया कि रामगढ़ महिला थाना प्रभारी श्वेता कुजूर ने आवेदिका की जांच में शिथिलता व लापरवाही बरती है. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें