भुरकुंडा. बाइक सवार अपराधियों ने मतकमा की रहने वाली बुजुर्ग शांति देवी से 50 हजार की राशि लूट ली. घटना बुधवार दोपहर करीब सवा तीन बजे की है. शांति देवी बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैसा निकालकर पटेल नगर-सुंदरनगर मार्ग से वापस पैदल लौट रही थी. इसी दौरान मारवाड़ी धर्मशाला के निकट ब्लू रंग की अपाची पर सवार अपराधियों ने पैसे से भरा थैला झपट लिया. घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी भुरकुंडा पुलिस को दी. पुलिस ने बैंक व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. बैंक के कैमरे में लुटेरे अपराधी की तस्वीर कैद हुई है. वह बैंक से ही महिला की रेकी कर रहा था. एक अपराधी बाहर बाइक लेकर खड़ा था. महिला जैसे ही पैसा लेकर बैंक से बाहर निकली, दोनों उसके पीछे लग गये. पैसा लूटने के बाद अपराधी सुंदरनगर की ओर भाग गये.
संबंधित खबर
और खबरें