::हरहरी नदी फ्लाईओवर के समीप छापामारी में नशे के सात सौदागर पकड़ाये ::जिले के स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नशीला इंजेक्शन व टेबलेट की करते थे आपूर्ति ::सूचना मिलने पर पुलिस ने मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए बनायी टीम रामगढ़. जिले के स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नशीला इंजेक्शन व टेबलेट आपूर्ति करनेवाले गिरोह के सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम विशेष अभियान चला कर नशे के सात कारोबारियों को पकड़ने में सफल हुई है. पुलिस ने रामगढ़-बरकाकाना स्थित हरहरी नदी फ्लाईओवर के समीप छापामारी की. वहां से नशे के सामान के साथ मोबाइल, प्रतिबंधित इंजेक्शन और कई सामान जब्त किया गया. उक्त जानकारी एसपी अजय कुमार ने शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में दी. एसपी ने बताया कि नशे के कारोबारी शहर के शिक्षण संस्थानों को मुख्य केंद्र बना रहे थे. युवा को नशे की आदत डालने के कई साक्ष्य पुलिस को मिले थे. रामगढ़ कॉलेज के पीछे नशे के कारोबारियों का अड्डा था. सरगना की तलाश को लेकर पुलिस की टीम बनायी गयी. इसके बाद एक साथ छापामारी की गयी. छापामारी टीम में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर डॉ प्रमोद कुमार सिंह, पुअनि दीपक रजक, पुअनि अरविंद कुमार सिंह, बीरबल के साथ रामगढ़ थाना के रिजर्व गार्ड व पैंथर मोबाइल के सशस्त्र बल शामिल थे. गिरफ्तार युवकों में कई अपराध की गतिविधियों में शामिल : एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सात लोग पतरातू के मुस्ताक अली (27 वर्ष, पिता जमालुद्दीन), रामगढ़ कोयरी टोला के सन्नी राम (30 वर्ष, पिता राजू रविदास), विक्की राम (24 वर्ष, पिता मुन्नीलाल राम), रामगढ़ के रविदास मुहल्ला निवासी सोनू राम (32 वर्ष, (पिता छोटेलाल राम), पारसोतिया निवासी राकेश यादव (40 वर्ष, पिता स्व मंगल यादव), राहुल सोनी (28 वर्ष, पिता बैजनाथ सोनी), पुरनी मंडप निवासी विपिन कुमार सिंह 36 वर्ष, पिता महेश्वर सिंह) को गिरफ्तार किया गया है. इसमें कई लोग पहले भी ड्रग्स प्रतिबंधित इंजेक्शन, टेबलेट बेचने के जुर्म में जेल जा चुके हैं. झारखंड प्रस्तुति कमेटी के दो अपराधी गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि हजारीबाग जिले के केरेडारी क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना को विफल कर दिया गया. झारखंड प्रस्तुति कमेटी के राजेश गंझू और फूलचंद गंझू को शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों ने पूर्व में भी बड़कागांव सिकरी में बीजीआर कंपनी में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. मांडू थाना क्षेत्र के नोनियाबेड़ा जंगल में दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गयी और दोनों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये अपराधियों में केरेडारी निवासी राजेश गंझू, केरेडारी निवासी फुलेंद्र गंझू शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्टल, तीन गोली, एक कट्टा व एक जिंदा गोली जब्त किया गया है. इसमें राजेश गंझू को पहले भी जेल भेजा गया है. टीम में एसडीपीओ के अलावा मांडू अंचल के पुनि रजत कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि संतोष उरांव व रिजर्व गार्ड शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें