भुरकुंडा. रेस्ट हाउस भुरकुंडा में शनिवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के प्रतिनिधियों व सीसीएल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. पूर्व में यूनियन ने प्रबंधन को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा था. वार्ता में सभी मांगों पर चर्चा हुई. इसमें बलकुदरा से लेकर पीओ ऑफिस तक सड़क पर जल छिड़काव, माइंस एक्ट के तहत कार्य कराने, कॉलोनियों व अस्पताल में शुद्ध जलापूर्ति, ट्रांसपोर्टिंग वाहनों की जांच व सर्वे ऑफ वाहनों को हटाने, कॉलोनियों की साफ-सफाई, ओवरलोडिंग पर रोक लगाने, स्ट्रीट लाइट लगाने की मांगें शामिल थीं. प्रबंधन की ओर से मांगों पर कार्रवाई के लिए सात दिनों का समय लिया गया. वार्ता में पीओ राकेश सत्यार्थी, पंकज कुमार सिंह, बालमुकुंद उपाध्याय, दिनकर कुमार, सुवेंदु भंडारी, यूनियन के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, जीआर भगत, गणेश राम, भुरकुंडा शाखा सचिव शिवशंकर पांडेय, जितेंद्र तिवारी, भीम प्रसाद, सरकार विश्वकर्मा, मनोज करमाली, किशुन नायक, पंकज, प्रेम माहेश्वरी, रामेश्वर राम, शौकत अली, अमित पांडेय, संतोष चौबे, विजय कुमार, साधु, महावीर, जयंत तुरी, सिकंदर कुमार, सूरज करमाली, सुरेश यादव, प्रवीण कुमार उपस्थित थे. शाखा सचिव शिवशंकर पांडेय ने कहा कि यदि प्रबंधन ने मामले पर ध्यान नहीं दिया, तो बलकुदरा खदान की ट्रांसपोर्टिंग को ठप करा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें