रामगढ़ में गोमती नदी किनारे पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत
Wild Elephants: रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के सोसोकला और सरलाकला गांव के समीप गोमती नदी किनारे आज बुधवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. मामले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल है.
By Dipali Kumari | July 2, 2025 3:05 PM
Wild Elephants | गोला,राजकुमार: रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के सोसोकला और सरलाकला गांव के समीप गोमती नदी किनारे आज बुधवार की सुबह जंगली हाथियों का झुंड पहुंच गया. हाथियों के झुंड को देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के झुंड में पांच हाथी शामिल हैं, जिसमें एक हाथी का बच्चा भी है. इधर सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण हाथियों को देखने पहुंच गये हैं.
शाम ढलने के बाद भगाया जायेगा हाथी
मामले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इस संबंध में वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि दिन में हाथियों को भगाना मुश्किल है. शाम ढलने के बाद ‘हाथी भगाओ दल’ के सहयोग से हाथियों को भगाया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से हाथियों के समीप नहीं जाने की अपील की है.
मालूम हो गोला वन क्षेत्र जंगली हाथी प्रभावित क्षेत्र है. यहां आये दिन जंगली हाथी उत्पाद मचाते हैं, जिससे लोगों की फसल और मकान को काफी क्षति पहुंचता है. कई बार हाथियों के द्वारा लोगों को जान-माल की भी क्षति हो चुकी है. मौके पर वनपाल योगेंद्र कुमार एवं अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .