..केदला में पांच दिवसीय यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी

श्रीश्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठ रूद्र महायज्ञ को लेकर यज्ञ समिति द्वारा सोमवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी.

By VIKASH NATH | May 5, 2025 11:02 PM
an image

फोटो 5 केदला 02 चुटूआ नदी में कलश को पूजा करते आचार्य केदला. स्थानीय केदला चौक के कलाली मोड़ में पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठ रूद्र महायज्ञ को लेकर यज्ञ समिति द्वारा सोमवार को गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इस कलश यात्रा में लगभग पांच सौ महिलाएं शामिल हुई. डैम कॉलोनी के पास स्थित चुटूआ नदी के तट पर श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा. इस दौरान विधिवत रूप से यज्ञाचार्य राकेश कुमार पांडेय ने पूजा-अर्चना करायी. कलश लेकर यज्ञ स्थल लौट रहे श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का नारा लगाया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद खीरु महतो, विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो, जदयू के प्रदेश महासचिव राजू महतो, जिप सदस्य सुनीता देवी, आजसू नेता हेमलाल महतो, मुखिया पूजा सिंह, मुखिया रमेश राम, मुखिया गिरधारी महतो उपस्थित थे. यज्ञ को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय केशरी, सचिव मेघनाथ महतो, कोषाध्यक्ष बिगु नोनियां, वीरेंद्र कुमार, सोनू केशरी, सुदलू नायक, सतीश कुमार सिंह, बबलू कुमार, शंकर चौहान, विक्की कुमार, सुमित केशरी, बिरसाई महतो, अमृत चौहान, संतोष पासवान, बिमला देवी, रिता देवी, मंजू देवी, शाेभा देवी, वेबी देवी केशरी, रौशनलाल, मुन्ना चौहान, गोविंद चौहान, भीखन केशरी, रंधीर साव, भीम साव आदि की अहम भूमिका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version