रामगढ़. आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ के उपायुक्त व ई कल्याण विभाग के अधिकारी से औपचारिक मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर छात्रवृत्ति संबंधित समस्याओं व काॅलेज में शिक्षकों की अनियमितता के कारण सिलेबस समय पर पूरा नहीं होने व अन्य विभिन्न विषयों की ओर ध्यान दिलाया है. अविलंब सभी समस्याओं के समाधान की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि छात्रों की समस्या को लेकर समाजसेवी सह आजसू नेता पीयूष चौधरी व आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ कॉलेज की प्राचार्या से मुलाकात की थी. प्राचार्या के समक्ष छात्र-छात्राओं की समस्याओं को रखा गया था. इसमें प्राचार्या ने आश्वासन दिया था कि उपायुक्त को संज्ञान में दिया जायेगा. बताया गया कि रामगढ़ महाविद्यालय में छात्रों को ई कल्याण विभाग द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है. इससे बच्चों को पठन-पाठन में समस्या उत्पन्न हो रही है. ज्ञापन सौंपने वालों में पीयूष चौधरी, राजेश कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, मंजीत सिंह, देवेंद्र कुमार, टिंकू कुशवाहा, डालिमा कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, मुक्ति कुमारी, अनिशा कुमारी, रेखा कुमारी, निशु कुमारी, मोनिका कुमारी, अंजलि कुमारी, सुशील कुमार, साव, राज सोनी, निखिल कुमार, मानिक मंडल, पीयूष महतो, आकाश कुमार, देवानंद कुमार, रितेश कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें