ओबीसी को आरक्षण के लिए आंदोलन जारी रखने का निर्णय

ओबीसी को आरक्षण के लिए आंदोलन जारी रखने का निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 10:42 PM
feature

भुरकुंडा. उत्सव मैरेज हॉल भुरकुंडा में शुक्रवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की केंद्रीय समिति की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने की. बैठक में पिछले दिनों मुख्यमंत्री को सौंपे गये 10 सूत्री मांग-पत्र व दो अक्तूबर को रांची में प्रस्तावित सद्भावना महासम्मेलन की तैयारी पर चर्चा की गयी. ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, छोटे व्यापारियों व दुकानदारों का 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, निर्दोष लोगों को पुलिस अत्याचार से बचाने के मुद्दे पर आंदोलन को आगे बढ़ाते रहने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि समाज व संगठन से बड़ा कोई नहीं होता है. वैश्य मोर्चा ने हमेशा व्यक्ति विशेष के बजाय समाज के मुद्दों को आगे बढ़ाने का काम किया है. विधायक, सांसद व मंत्री तो एक तय समय के लिए होते हैं, लेकिन समाज व संगठन स्थायी होता है. इसलिए समाज व संगठन का महत्व सबसे ऊपर है. सम्मेलन को इंदुभूषण गुप्ता, मोहन साव, ढलन साव, सुरेश साहू, अजीत प्रजापति, लक्ष्मण साहू, उपेंद्र प्रसाद, अशोक गुप्ता, दिनेश्वर मंडल, कृष्णा साहू, डॉ अरविंद कुमार, राजेंद्र साहू, मदन प्रजापति, हलधर साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर मुकेशलाल सिंदुरिया, मद्धेश्वर केसरी, अशोक साव, भुनेश्वर साव, ओमप्रकाश साव, भरत केसरी, आरडी साहू, नरेश साहू, मिथिलेश साव, दामोदर साव, गीता देवी राणा, चिंता देवी, श्रीनिवास अग्रवाल, देव कुमार पंडित, भुनेश्वर गुप्ता, संजय प्रसाद, सुबोध कुमार, निरंजन साहू, संजय, साहू, जयप्रकाश साहू, विजय केसरी, ओमप्रकाश साव, शिव प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version