गिद्दी. लोकल सेल संचालन समिति की बैठक शनिवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता विजय हांसदा ने की. बैठक में कहा गया कि गिद्दी सी कोलियरी प्रबंधन द्वारा कोयले का ऑफर 27 जुलाई तक नहीं भेजा जायेगा, तो इसके विरोध में 28 जुलाई को लोकल सेल संचालन समिति गिद्दी सी पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी. बैठक में कहा गया कि बकाया राशि का भुगतान हाइवा लिफ्टर नहीं करेंगे, तो इसके विरोध में भी आंदोलन किया जायेगा. संचालन राजेश महतो ने किया. बैठक में भुवनेश्वर बेदिया, तुलसी महतो, किनू मियां, मो. जहूर, मो जमाल, कौलेश्वर राम, सुबोध कुमार, अर्जुन कुमार, हृदय महतो, संजीत हांसदा, गुलाम हुसैन, इसाक अंसारी, श्रीनाथ महतो, झगरू महतो, कैलाश महतो, जयलाल महतो, केतर मुंडा, गणेश महतो, तहसीन कमर, लोकनाथ, पन्नालाल महतो उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें