रामगढ़. आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को लायंस क्लब के सभागार में भाजपा ने सेमिनार का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण कुमार मेहता ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय, रंजीत कुमार सिन्हा, विधायक रोशनलाल चौधरी, प्रवीण, कुंटू बाबू, डॉ संजय सिंह, प्रो संजय प्रसाद सिंह, रंजन फौजी, दिनेश साहू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, राजीव जायसवाल व चंद्रशेखर चौधरी थे. मुख्य अतिथि रवींद्र राय ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज है. करीब सात हजार पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया. एक लाख से अधिक लोगों को जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी सहित कई विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया गया. जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में पूरे देश में युवाओं ने आंदोलन किया. 21 महीनों के लंबे संघर्ष के बाद देश में लोकतंत्र की बहाली हुई. मिसा कानून के तहत जेल गये रामगढ़ के वरिष्ठ नेता व नागरिकों को सम्मानित किया गया. संचालन महामंत्री विजय जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन रंजन फौजी ने किया. मौके पर भीम सेन चौहान, संतोष शर्मा, ब्रजेश पाठक, ऋषिकेश सिंह, दिलीप सिंह, ललन सिंह, कुणाल दास, सागर दांगी, शीतल सिंह, रूपा देवी, वारिस खान उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें