डीजीएम हत्याकांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

डीजीएम हत्याकांड में शामिल अपराधी गिरफ्तार

By SAROJ TIWARY | April 25, 2025 10:57 PM
an image

उरीमारी. उरीमारी पुलिस ने अपराधी जगरनाथ मुंडा उर्फ जालेश्वर उर्फ जिरूया उर्फ मोटका को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने जगरनाथ को गुरुवार की शाम को जरजरा के समीप से पकड़ा. उसके द्वारा उरीमारी क्षेत्र की कोलियरियों में कार्यरत कंपनियों की रेकी की जाती थी. रंगदारी के लिए धमकाया जाता था. उरीमारी ओपी प्रभारी रत्थु उरांव ने बताया कि जरजरा के रिलैक्स होटल के समीप चेकिंग लगा कर जगरनाथ को पकड़ा गया. उसके पास से पिस्टल बरामद हुआ. वह नापोखुर्द बड़कागांव का रहने वाला है. ओपी प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड व उरीमारी क्षेत्र की कोलियरियों में गोली चलाने की घटना में शामिल है. उसके पास से 7.65 एमएम का देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, पैशन प्रो बाइक बरामद किये गये हैं. छापामारी दल में एसडीपीओ पवन कुमार, प्रभारी रत्थु उरांव, सुनील कुमार मरांडी व सशस्त्र बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version