गिद्दी (हजारीबाग). श्रमिक दिवस पर सीसीएल मुख्यालय, रांची में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सीसीएल के अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्रोथ के साथ उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए अरगड्डा कोयला क्षेत्र को बेस्ट पुरस्कार दिया है. गिद्दी परियोजना को ओसीपी माइंस ग्रेड-बी ग्रुप में लक्ष्य प्राप्ति के साथ कोयला उत्पादन में 117.81 प्रतिशत वृद्धि के लिए द्वितीय बेस्ट पुरस्कार तथा ओसीपी खदान ग्रेड-बी विभागीय क्षमता उपयोग के लिए रैलीगढ़ा को द्वितीय बेस्ट पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा कोयला उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए गिद्दी के शॉवेल आपरेटर मो मुबारक को प्रथम, भगवान यादव को द्वितीय, रवींद्र चौहान को तृतीय, रैलीगढ़ा के डंपर ऑपरेटर पुरन महतो को प्रथम, गिद्दी के अफजल हुसैन को द्वितीय, कमलनाथ को तृतीय, रैलीगढ़ा परियोजना के ड्रील ऑपरेटर अंबिका राम को प्रथम, गिद्दी के भोला कुमार को द्वितीय, रैलीगढ़ा परियोजना के पेलोडर ऑपरेटर राजेंद्र महतो को प्रथम, तेजवंत कुमार मुंडा को तृतीय पुरस्कार दिया गया है. अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि कांट्रेक्टर शॉवेल ऑपरेटर मुकेश महतो व डंपर ऑपरेटर चंदन पासवान व पवन बेदिया को भी पुरस्कार दिया गया है. अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा ने कहा कि आने वाले दिनों में अरगड्डा कोयला क्षेत्र और भी बेहतर प्रदर्शन करेगा. इस मौके पर गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, रैलीगढ़ा पीओ एएन सिंह सहित अरगड्डा क्षेत्र के कई अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें