मुरार्मकला युवक अपहरण मामले के आरोपी को जेल

मुरार्मकला युवक अपहरण मामले के आरोपी को जेल

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:55 PM
an image

रामगढ़. रामगढ़ पुलिस ने मुरार्मकला निवासी अनिल कुमार (पिता दिनेश महतो) के अपहरण मामले में शामिल एक अन्य आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पूछताछ में तौसीफ ने बताया कि वह पहले भी रामगढ़ बस स्टैंड से इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. वह नकली सोने के रोल गोल्ड का जेवर गिराता था. उसे जो भी उठाता था, उसे धमका कर व झांसा में लेकर दिगवार के सुनसान इलाके में ले जाता था. उसके मोबाइल के फोन पे से पैसा निकलवा लेता था. इसमें वह अपने मोबाइल का कोई उपयोग नहीं करता था. इस दौरान उसे बंधक बना कर रखता था. पूरी राशि मिल जाने पर उस व्यक्ति को किसी सुनसान सड़क पर उतार देता था. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत नहीं मिलने से पुलिस की कार्रवाई से वह बच जाता था. तौसीफ ने बताया कि इस तरह के नेटवर्क को पेलावल, लोहसिंहना, कल्लू चौक के कई अन्य अपराधी भी कर रहे हैं. इधर, पुलिस बाजार समिति के पीछे के एक गृह भेदन मामले में तीन-चार संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए थाना लायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version