केदला. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना की खदान में हाइवाल गिरने से गुरुवार को ओवरमैन युगल महतो (45 वर्ष) की मौत हो गयी थी. इसके बाद संयुक्त श्रमिक संगठन व परियोजना के कामगारों ने नौकरी सहित अन्य मांगों को लेकर 20 घंटे तक परियोजना का काम ठप करा दिया. शुक्रवार दोपहर के बाद प्रबंधन ने यूनियन नेता की निगरानी में मृतक के परिजनों को रोस्टर लाइव प्रमाण पत्र के साथ ग्रेच्युटी और शेष राशि का भुगतान किया. प्रबंधन ने कहा कि मृतक के पुत्र अंगद की उम्र जब तक 18 वर्ष नहीं हो जाती है, तब तक कैटेगरी वन का वेतन भुगतान होगा. उम्र होने पर प्रबंधन ने उन्हें नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया. इसके बाद कामगारों व श्रमिक नेताओं ने परियोजना का काम चालू होने दिया. मौके पर सीसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंबर विशाल कुमार, सीसीएल बीएमएस जोन के अध्यक्ष निर्गुण महतो, मो कासिम, तीर्थराज सिंह, महेश प्रसाद, रणविजय सिंह, राजेंद्र प्रसाद, पप्पू दुबे, नीरज कुमार सिंह, हीरा साव, मेघनाथ प्रसाद, सुनील मिश्रा उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें