कुजू. दिगवार उच्च विद्यालय के दो छात्र आशीष कुमार और अमन कुमार ने स्कूल के साथ पूरे जिले में बेहतर प्रदर्शन किया है. आशीष ने 474 (94.8) प्रतिशत अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान व अमन ने 470 (94) प्रतिशत अंक लाकर छठा स्थान लाया है. आशीष खोरठा में 93, अंग्रेजी में 90, गणित में 100, विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान में 95 अंक तथा अमन खोरठा में 94, अंग्रेजी में 97, गणित में 90, विज्ञान में 93, सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किया है. बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, विद्यालय परिवार को दिया है. वह अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज प्रसाद ने बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें