आवागमन बाधित होने से सौ से अधिक वाहन खड़े थे. गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के टोनागातू स्थित इनलैंड पावर लिमिटेड में चलने वाले वाहनों के कारण बरियातू मोड़ से आइपीएल फैक्ट्री तक रोड कीचड़ में तब्दील हो गया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आवागमन को बाधित कर दिया. इससे फैक्ट्री में चलने वाले वाहन पिछले 24 घंटे से खड़े हैं. ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने पथ को ठीक करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. यह साड़म, टोनागातू, मसरीडीह, सेरेंगातू, माचाटांड सहित दर्जनों गांव के लोगों के लिए मुख्य मार्ग है. इस पथ से होकर प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं. जेएलकेएम के केंद्रीय महामंत्री संतोष चौधरी ने पथ की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक माह पूर्व जब कंपनी द्वारा पाइपलाइन का काम किया जा रहा था, उस समय ग्रामीणों ने काम को रोक दिया था. तब प्रबंधक एवं गोला सीओ की मौजूदगी में वार्ता हुई थी. इसमें बारिश से पूर्व फैक्ट्री तक जानेवाले मार्ग की मरम्मत करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. समाचार भेजे जाने तक आवागमन बाधित होने से सौ से अधिक वाहन खड़े थे.
संबंधित खबर
और खबरें