पतरातू. पतरातू प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मोटरबोट चालक संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने की. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी मार्क्स हेंब्रम उपस्थित थे. बीडीओ ने सभी चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि पर्यटकों से अनुचित राशि लेना पर्यटन छवि को खराब करता है. भविष्य में ऐसी शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी चालकों से विनम्र व्यवहार व निर्धारित दर पर सेवा देने की अपील की. बैठक में पारदर्शिता, पर्यटकों की संतुष्टि व पतरातू डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गयी. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री शिकायत कोषांग में प्राप्त शिकायत के बाद बैठक की गयी थी. इसमें एक पर्यटक ने मोटरबोट चालक ने निर्धारित से अधिक किराया वसूलने की बात कही थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रखंड प्रशासन ने मोटरबोट चालकों को आमंत्रित कर किराया निर्धारण एवं व्यवहार संबंधी जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें