आफताब का पोस्टमार्टम के बाद लारी कब्रिस्तान में दफनाया गया

थाना क्षेत्र से लापता आफताब अंसारी का शव बरामद होने के बाद 27 जुलाई की रात रिम्स रांची से पोस्टमार्टम के बाद उनके आवास लाया गया.

By VIKASH NATH | July 28, 2025 8:21 PM
an image

मां, पत्नी व बच्ची के जीविकोपार्जन का सहारा था आफताब फोटो फाइल 28आर-14: पीड़ित परिवार से बात करते कांग्रेेस प्रवक्ता रियाज अंसारी. रामगढ़. थाना क्षेत्र से लापता आफताब अंसारी का शव बरामद होने के बाद 27 जुलाई की रात रिम्स रांची से पोस्टमार्टम के बाद उनके आवास लाया गया. शव पहुंचते ही मां गुलशन निशा, पत्नी सालैहा खातून, बेटी और अन्य परिजन रोने-बिलखने लगे. गांव के लोग बड़ी संख्या में शव के इंतजार में जुटे थे. चितरपुर प्रखंड के लारी स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मुआवजा व सरकारी सहायता की मांग कांग्रेस प्रवक्ता रियाज अंसारी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, तथा रामगढ़ एसपी अजय कुमार को परिवार की स्थिति से अवगत कराया. मृतक की पत्नी सालैहा खातून से अधिकारियों की वार्ता करायी गयी और मुआवजा व सरकारी सहायता की मांग की गयी. परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, रोजगार का कोई साधन नहीं है. रामगढ़ थाने में आफताब की पत्नी, अर्शी गारमेंट के मालिक मो. शमीम अंसारी और पार्टनर नेहा सिंह द्वारा तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस निरीक्षक गजेंद्र कुमार पांडेय ने कई लोगों से पूछताछ की और दामोदर नद के लोदरो बेड़ा सहित अन्य स्थानों की जांच की. आज प्रतिनिधिमंडल पहुंचेगा 29 जुलाई को कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रामगढ़ पहुंचेगा, जिसमें विधायक राजेश कच्छप, प्रदीप तुलस्यान और प्रवक्ता राजेश गुप्ता शामिल होंगे. यह दल पीड़ित परिवार और शिकायतकर्ता आदिवासी महिला से मुलाकात कर रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंपेगा. 31 जुलाई को अल्पसंख्यक आयोग की टीम रामगढ़ आयेगी और पीड़ित परिवार व प्रशासन से जानकारी लेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version