राष्ट्रीय मुक्केबाजी में भुरकुंडा की अन्नु ने जीता गोल्ड

राष्ट्रीय मुक्केबाजी में भुरकुंडा की अन्नु ने जीता गोल्ड

By SAROJ TIWARY | May 6, 2025 10:19 PM
an image

भुरकुंडा. दिल्ली में आयोजित 68 वें राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जुबिली कॉलेज, भुरकुंडा की छात्रा अन्नु ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र व राज्य का मान बढ़ाया है. अन्नु ने 45-48 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए असम की मुक्केबाज प्रतिमा गोगई को 5-0 से हराया. अन्नु ने जीत का श्रेय कोच बीबी मोंटी सहित पिता देवेंद्र सिंह, माता कांता देवी को दिया है. अन्नु जुबिली कॉलेज के स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है. वह मूल रूप से रामगढ़ दुर्गा मंदिर की निवासी है. अन्नु ने इससे पहले 2021 व 2023 में सिल्वर व 2023 में ब्रोंज मेडल जीता है. अन्नु का सपना है कि वह ओलिंपिक में खेल सके. जुबिली कॉलेज के प्राचार्य डॉ एकेएस झा ने कहा कि अन्नु की सफलता से क्षेत्र का मान बढ़ा है. अन्य छात्रों को भी उसकी जीत से प्रेरणा मिलेगी. बधाई देनेवालों में प्रो टीके झा, प्रो बालकृष्णा, प्रो एके मिश्रा, डॉ एएस पांडेय, प्रो मनोज कुमार, प्रो देवप्रकाश कुमार, डॉ एसपी पांडेय, डॉ बी रविदास, डॉ बालमुकुंद सिंह, डॉ एसपी दांगी शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version