रामगढ़. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कैथा में सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत डिजिटल साक्षरता व साइबर क्राइम से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर चाइल्ड राइट्स की प्रतिनिधि राजनंदनी ने छात्राओं को साइबर अपराध व साइबर सुरक्षा से बचाव के उपायों की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने, ओटीपी साझा न करने व अनजान लिंक पर क्लिक से बचने जैसी बातों को समझाया. कार्यक्रम में विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने 1098, 181 व 1930 जैसे टोल-फ्री नंबरों के माध्यम से उपलब्ध कानूनी सहायता व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी. छात्राओं को साइबर सुरक्षा संबंधी हैंडबिल वितरित किये गये. कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका कौशल्या देवी व नसीमा खातून, बाल संरक्षण के आंकड़ा विश्लेषक सोबन कुमार, विद्यालय के शिक्षक व छात्राएं मौजूद थीं. कार्यक्रम में छात्राओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करने व उनके अधिकारों की जानकारी दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें