रजरप्पा. रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में रविवार को पूजा करने पहुंची श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर होर्डिंग से टकरा गयी. इस घटना में बस में बैठे श्रद्धालु बाल – बाल बच गये. बस क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस बिहार के दानापुर से श्रद्धालुओं को लेकर रजरप्पा मंदिर पहुंची थी. घटना रविवार की अहले सुबह पांच बजे की है. घटना में दो श्रद्धालुओं के सिर में मामूली चोट आयी है. उनका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन कर पूजा की और बिहार लौट हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें