उरीमारी. एसएस डीएवी पब्लिक स्कूल सयाल में शनिवार को वार्षिक छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इस अवसर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी गयी. मुख्य अतिथि झामुमो हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि स्कूल जिस तरह से बच्चों के भविष्य को संवारने में लगा है, वह प्रशंसनीय है. वह अगले साल अपनी ओर से अतिरिक्त छात्रवृत्ति देंगे. मौके पर विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र पासवान, रामविलास यादव, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह व बुल्लू सिन्हा थे. छात्रवृत्ति पानेवालों में अर्शिता सिंह, आहान पात्रा, दुर्गा कुमारी, सुगंधा कुमारी, रूहान, प्राची कुमारी, श्रेयांश उरांव, आयांश कुमार चौधरी, अंकित सोरेन, अराध्या अदिति, श्रेयांश साहू, अंकुश राज शर्मा, अरुण मुंडा, अनन्या चौधरी, आसिसा सोरेन, अमर कुमार, वीर कुमार, शिवांश कुमार गुप्ता, अनन्या कुमारी, अंश ओजस, समर्थ कुमार यादव, मोहित कुमार, अनिका कुमारी, मो इख्तियार याह्या, अपूर्व गुप्ता, शहरेयार रजा, अनुश्री कुमारी, शौर्य कुमार, श्रेयांश कुमार, शिवम सोरेन, तुलिका रॉय, अंकित उरांव, अयान रजा शामिल हैं. प्रधानाचार्या नीलम कुमारी ने कहा कि यह समारोह बच्चों की मेहनत व लगन का उत्सव है. मौके पर स्कूल के निदेशक अब्दुल मजीद, कल्याण रॉय, आसिफ हुसैन, रीना कुमारी, ललिता एक्का, प्रीति सिंह, इमरान आलम, साधना कुमारी, सरिता कुमारी, अमान अख्तर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें