रामगढ़. रामगढ़ सेंट्रल रोटरी क्लब के तत्वावधान में शनिवार को श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में नौ से 18 वर्ष की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी. विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा ने सर्वाइकल कैंसर से होने वाले प्रभाव की चर्चा की. कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन की खुराक जरूरी है. रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल की प्रोजेक्ट चेयरमैन चिकित्सक डॉ सौम्या जैन ने बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर प्रोटेक्टिंग वैक्सीन की उपयोगिता की जानकारी दी. क्लब के प्रेसिडेंट पवन अग्रवाल ने बच्चों व शिक्षकों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल के सचिव पीयूष बरेलिया, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, क्षेत्रीय निदेशक मुकेश अग्रवाल, सदस्य विशाल वासुदेवा, रमा अग्रवाल, खुशबू बंसल, विद्यालय के उप प्राचार्य विजय तिवारी, मनोरंजन चौधरी, रंजू सिंह उपस्थित थे. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल द्वारा विद्यालय में छात्राओं के लिए ऐसे जीवनोपयोगी वैक्सीनेशन के आयोजन के प्रति आभार व्यक्त किया. विद्यालय में 47 बच्चों को वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें