ओलिंपियाड के सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित

ओलिंपियाड के सफल विद्यार्थी हुए सम्मानित

By SAROJ TIWARY | April 19, 2025 11:05 PM
an image

कुजू. अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में शनिवार को महात्मा हंसराज की जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य निशिकांत एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रण लिया. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय साइंस, मैथ ओलिंपियाड संस्था (एसओएफ) द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइंस, मैथ ओलिंपियाड के नतीजे भी घोषित किये गये. मैथ ओलिंपियाड में आर्यन पटेल, निधि गुप्ता, यश जायसवाल, सृष्टि कुमारी, नमन कुमार, रेयांश वत्स, त्रिशित मुखर्जी, निशित मित्तल और छवि प्रिया ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. साइंस ओलिंपियाड में तेजस कुमार, दिव्या ज्योति, अवंतिका उपाध्याय, मनजोत कौर, प्रियल गुप्ता, सिद्धि सिन्हा, आस्था कुमारी, इशान, रेयांश वत्स, त्रिशित मुखर्जी और निशित मित्तल ने स्वर्ण पदक जीता. कुछ छात्रों ने रजत पदक भी जीता. प्राचार्य निशिकांत ने सफल विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बच्चों में नवीन संस्कार व उत्साह भरती है. ओलिंपियाड में बच्चों को प्रेरित करने वाले शिक्षकों में शाहिद अहमद, तृप्ति कुमार, राजीव कुमार राणा, सुजीत घोष व अजीत ठाकुर को भी प्रमाण पत्र दिया गया. विद्यालय की शिक्षिका मौसमी बनर्जी ने बच्चों को शुभकामना दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version