कुपोषित बच्चों को एमटीसी सेंटर पहुंचायें : उपायुक्त

कुपोषित बच्चों को एमटीसी सेंटर पहुंचायें : उपायुक्त

By SAROJ TIWARY | April 29, 2025 9:52 PM
feature

रामगढ़. जिला समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी इंदू प्रभा खलखो ने योजनाओं की जानकारी दी. उपायुक्त ने बच्चों के वजन का डाटा समय पर लोड करने, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दिसंबर तक प्राप्त लक्ष्य को जल्द पूरा करने व फर्स्ट चाइल्ड के तहत लंबित आवेदनों का सत्यापन करने, विभिन्न क्षेत्रों के अति कुपोषित सभी चिह्नित बच्चों को एमटीसी सेंटर में रखने एवं उनका उचित उपचार करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं की चयन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 1042 आंगनबाड़ी स्वीकृत हैं. इनमें 461 किराये के भवन में संचालित हैं. अन्य सरकारी भवनों में संचालित हैं. उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से दिसबंर तक लक्ष्य निर्धारित कर सभी आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने व एक माह में भूमि उपलब्ध कराने काे कहा. डीडीसी ने सभी केंद्रों में बिजली कनेक्शन करने को कहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version