चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना निवासी सुनील कुमार महतो के तीन वर्षीय पुत्र रेयांश राज की मौत सांस की नली में लेज फंसने से हो गयी. बताया जाता है कि छोटकीलारी के समीप सुनील की जेनरल दुकान है. यहां बुधवार दोपहर में बच्चे और घर के अन्य सदस्य दुकान में लेज खा रहे थे. इसी बीच, रेयांश राज को लेज खाते समय हिचकी आयी. आनन – फानन में पिता सुनील ने उसे स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये. बारिश के कारण यहां चिकित्सक नहीं मिले. कुछ देर बाद रेयांश सामान्य व्यवहार करने लगा. इससे पिता को राहत मिली और उसे लेकर घर आ गये. घर आने के कुछ देर बाद रेयांश तड़पने लगा. परिजन उसे लेकर रामगढ़ सदर अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बच्चे के सांस की नली में लेज फंसने से मौत होने की बात कही. बच्चे की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें