शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का निर्णय

शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद मनाने का निर्णय

By SAROJ TIWARY | June 4, 2025 9:57 PM
feature

बरकाकाना. बकरीद त्योहार को ले कर बुधवार को बरकाकाना ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पतरातू अंचल निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा की गयी. निरीक्षक श्री सिंह ने कहा कि त्योहार में विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों से सख्ती के साथ कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एसआइ राजेंद्र उरांव, एसआइ परीक्षित महतो, अरविंद कुमार सिंह, शहनवाज खान, वार्ड पार्षद फातमा खातून, मुखिया मोकिम आलम, पंसस फरीद अंसारी, प्रभु करमाली, हरिरत्नम साहू, रंजीत राम, संजय लाला, भुवनेश्वर राम, रामेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, मो इजलाल, मो आजाद अंसारी, तैयब अंसारी, डॉ शहनवाज खान, मुस्लिम अंसारी, पंचदेव करमाली, मो क्यामुद्दीन उपस्थित थे. शांति भंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की चेतावनी : गोला . गोला थाना परिसर में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, बीडीओ सुधा वर्मा, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप मौजूद थे. बैठक में पदाधिकारियों ने लोगों से बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. किसी प्रकार की अफवाह को सोशल मीडिया में नहीं फैलाने की अपील की गयी. पदाधिकारियों ने शांति भंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उधर, कई लोगों ने कहा कि शांति समिति की बैठक की जानकारी सभी लोगों तक नहीं पहुंच पायी है. इसके कारण बैठक में लोगों की उपस्थिति कम रही. बैठक में मुखिया प्यारेलाल महतो, संध्या देवी, वीणा देवी, कमाल शहजादा, अकबर अंसारी, मनोज महतो, भूषण अंसारी, सुनील कुशवाहा, सुरेश कुमार रजक, विक्रम भोगता, जितेंद्र साव, जनार्दन पाठक, गुलाम सरवर, मो जावेद, नसरुद्दीन अंसारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version