वन विभाग व कुजू पुलिस ने नयामोड़ पुराना एनएच 33 के किनारे चलाया अभियान

वन विभाग व कुजू पुलिस ने नयामोड़ पुराना एनएच 33 के किनारे चलाया अभियान

By SAROJ TIWARY | June 18, 2025 11:17 PM
feature

कुजू. वन विभाग व कुजू पुलिस ने नयामोड़ पुराना एनएच 33 के किनारे वन भूमि पर बनी अवैध दुकानों को अभियान चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया. अभियान के दौरान दुकानदारों ने प्रशासन से कुछ दिन का समय देने का आग्रह किया, लेकिन प्रशासन ने कहा कि दो माह पहले ही नोटिस जारी कर भूमि खाली करने का आदेश दिया गया था. भूमि खाली नहीं करने के कारण अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाना पड़ रहा है. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात मांडू अंचल सीआइ रामरतन पांडेय ने बताया कि वन भूमि पर अवैध रूप से दुकान व गैराज बनाये गये लोगों को नोटिस जारी कर सुबह में ही लाउडस्पीकर के माध्यम से भूमि को खाली करने का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद दुकानदारों ने भूमि को खाली नहीं कराया. इसके बाद अभियान चलाते हुए वन भूमि को खाली कराया गया. इधर, ट्रांसपोर्ट नगर के पीछे वन भूमि पर बने भोजपुर होटल व तूफानी होटल को ध्वस्त करते हुए वन भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. मांडू विधायक तिवारी महतो के समय मांगने के बाद भी जारी रहा अभियान : नया मोड़ में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने की सूचना पाकर मांडू विधायक तिवारी महतो पहुंचे. मजिस्ट्रेट रामरतन पांडेय व कुजू वन क्षेत्र पदाधिकारी बटेश्वर पासवान से 15 दिन का समय लेकर अभियान रोकने की बात कही. इसके बाद अतिक्रमण मुक्त अभियान कुछ देर के लिए रोक दिया गया. जैसे ही विधायक वहां से हटे, वैसे ही फिर अभियान चालू कर दिया गया. रेंजर ने कहा कि वन भूमि खाली कराने को लेकर वरीय अधिकारियों का निर्देश है. वरीय अधिकारियों की तरफ से अभियान रोकने का कोई निर्देश नहीं मिला है. उधर, तिवारी महतो ने कहा कि विभाग को पहले मापी कराने के बाद ही अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाना चाहिए. मापी में अगर दुकान व गैराज आते हैं, तो कार्रवाई करनी चाहिए. दुकानदार लगाते रहे गुहार, प्रशासन दुकानों पर चलाता रहा बुलडोजर : प्रशासन के समक्ष दुकानदारों ने दुकानों को नहीं तोड़ने की गुहार लगायी, लेकिन प्रशासन उनकी बातों को नजर अंदाज कर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया. दुकानदारों ने बताया कि हमलोग वर्षों से यहां दुकान व गैराज बना कर जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं. दुकान व गैराज के टूटने से रोजी -रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. मौके पर कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, अनि आशीष गौतम, वनपाल रंजीत कुशवाहा, नरेश महतो, अरविंद कुमार, मुखिया जयकुमार ओझा, राकेश मेहता रॉक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version