बरकाकाना. पतरातू प्रखंड के कडरू-बारीडीह-जोबो-सांकी मार्ग पर बहगड़ा नदी पर बने पुल का गढ़वाल पहली ही बारिश में बहने लगी. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के दौरान बहगड़ा नदी पुल के दोनों तरफ मिट्टी फीलिंग व गढ़वाल का निर्माण किया गया था. इस दौरान सूखी मिट्टी का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन उसे सही तरीके से बैठने के लिए पानी नहीं पटाया गया था. जून माह की पहली बारिश में ही मिट्टी फिलिंग जगह-जगह से कट कर बहने लगी है. सड़क किनारे का हिस्सा भी धंसने लगा है. ग्रामीणों ने निर्माण कंपनी पर अनियमितता का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है. गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत करोड़ों की लागत से कडरू-बारीडीह-जोबो-सांकी मार्ग का निर्माण 30 अप्रैल को पूरा किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें