पतरातू. पतरातू क्षेत्र में बिजली व्यवस्था लचर स्थिति में है. हल्की बूंदाबांदी होने या हवा चलने पर भी बिजली ठप हो जाती है. लोगों को घंटों तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है. पिछले करीब एक पखवारे से अक्सर इस तरह की समस्या से लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में 11 हजार केवीए लाइन व 33 हजार केवीए लाइन का तार कई जगहों पर पेड़ों का टच करते हुए गुजरा है. इसके कारण हवा चलते ही तार में फॉल्ट आ जाता है. कई घंटे तक बिजली कटी रहती है. फॉल्ट को खोजने में बिजली कर्मियों को काफी समय लग जाता है. दूसरी ओर, विभाग में कार्यरत लाइनमैन के पास संसाधनों का अभाव है. इसके कारण भी मरम्मत में ज्यादा समय लगता है. इनके पास ढंग की सीढ़ी तक नहीं है. इसके अलावा सेफ्टी ग्लब्स, हेलमेट, प्लायर भी नहीं हैं. ये लाइनमैन हमेशा काम के दौरान खतरे से घिरे रहते हैं. बताया गया कि पतरातू क्षेत्र में केबलिंग का काम भी कई जगहों पर अधूरा छोड़ दिया गया है. इसके कारण भी बिजली व्यवस्था को सही करने में कठिनाई हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें