::: प्रधानाध्यापिका ने दुर्व्यवहार करने को लेकर थाना में दिया आवेदन पुलिस कर रही है मामले की जांच कुजू. कुजू चौक स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के जर्जर शौचालय से दुर्गंध आने के मामले को लेकर बुधवार को पड़ोसी और प्रधानाध्यापिका के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका ने एक अन्य युवक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कुजू थाना में आवेदन दिया है. इस पर कुजू पुलिस ने युवक से पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे कुजू चौक स्थित आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय से सटे पड़ोसी मो इमरान ने विद्यालय पहुंच कर प्रबंधन से जर्जर शौचालय से फैल रही दुर्गंध पर अविलंब उचित कार्रवाई की मांग की. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन और पड़ोसी के बीच विवाद हो गया. इस दौरान, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने पड़ोसी को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच, पास खड़े एक अन्य युवक जावेद ने प्रधानाध्यापिका के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसके बाद प्रधानाध्यापिका ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कुजू ओपी में आवेदन दिया. कुजू पुलिस ने विद्यालय जाकर विवाद मामले की जानकारी ली. पड़ोसी इमरान ने बताया कि स्कूल से सटा दो मंजिला आवास है. उसके बगल में विद्यालय का जर्जर शौचालय है. इससे काफी दुर्गंध आती है. इधर, कुजू पश्चिमी पंचायत मुखिया जयकुमार ओझा ने विद्यालय में चार कूड़ादान की व्यवस्था कराने की बात कही है. पड़ोसी ने विद्यालय प्रांगण में किया अतिक्रमण : बताया जाता है कि पड़ोसी ने विद्यालय की छत पर कब्जा कर लिया है. इसके कारण विद्यालय की छत से लीकेज होने का भी डर है. पड़ोसी विद्यालय में कई तरह के सामान रखने के साथ सब्जी उगाने का काम कर रहा है. इससे बरसात के मौसम में छत से लीकेज होने के साथ जर्जर होने का भी खतरा है. विद्यालय गेट छोड़ कर आस-पास में अतिक्रमण कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें