प्रतिनिधि, पतरातू 16 वें वित्त आयोग की केंद्रीय टीम बुधवार को पतरातू पहुंची. पर्यटन विभाग ने यहां पर टीम का स्वागत गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक अंदाज में किया. टीम का नेतृत्व आयोग के केंद्रीय सदस्य डॉ मनोज पंडा कर रहे थे. उनके साथ एमएस डिप्टी डायरेक्टर शिखा सिंह, मनीष गुप्ता, पर्सनल सेक्रेटरी कोमल सिंह, कांति घोष, प्रिया शरीफ, एनी जॉर्ज मैथ्यू व इकोनॉमिक एडवाइजर प्रशांत कुमार पंडा थे. टीम ने लेक रिसॉर्ट का भ्रमण किया. मोटर बोट से पतरातू डैम के बीच बने आइलैंड तक गये. आइलैंड पर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. काफी देर तक फोटोग्राफी भी की. बताया गया कि इस भ्रमण का उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का आकलन करना व स्थानीय विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी लेना था. अधिकारियों ने झारखंडी आतिथ्य की सराहना करते हुए कहा कि पतरातू जैसे स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान मिलना चाहिए. इस अवसर पर जेटीडीसी के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिंह, वित्त विभाग रांची के अपर सचिव, रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज गुप्ता, अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया, लेक रिसॉर्ट प्रबंधक अरुण कुमार, पतरातू थाना प्रभारी एसके गुप्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें