गिद्दी. गिद्दी में बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर महिलाओं ने बुधवार को इएंडएम कार्यालय का घेराव किया. प्रबंधन के आश्वासन पर महिलाएं क्वार्टर लौट गयीं. महिलाओं ने कहा कि गिद्दी में बिजली की व्यवस्था लचर है. लोड शेडिंग के नाम पर हर दिन चार घंटे से अधिक बिजली काट दी जाती है. वैसे हर दिन कुछ न कुछ खराब होते रहता है. इस वजह से अलग से घंटों बिजली बाधित रहती है. महिलाओं ने कहा कि रात में कॉलोनी व किसी के क्वार्टर में बिजली फॉल्ट होता है, तो बिजलीकर्मी नहीं बनाते हैं. लोगों को अंधेरे में ही रात गुजारनी पड़ती है. महिलाओं ने कहा कि प्रबंधन ने कुछ वर्षों से जान कर यह व्यवस्था बनायी है. महिलाओं ने कहा कि रात में जिन मजदूरों के क्वार्टर में बिजली फॉल्ट होता है, उसे रात में ही बनवाने की व्यवस्था प्रबंधन को करनी होगी. ऐसा नहीं होगा, तो आंदोलन किया जायेगा. महिलाओं ने प्रबंधन से इसके लिए रात्रि पाली में बिजलीकर्मियों की व्यवस्था कराने की मांग की. विरोध व घेराव करने वाली महिलाओं में वीणा सिन्हा, बलबिंदर कौर, अनिता राय, बबीता देवी, वीणा देवी, रेणु देवी, शांति देवी, गीता देवी, उषा देवी, सबिता देवी, अनु देवी, सुनीता देवी, मुना देवी, पूजा कुमारी, तमन्ना परवीन, विनोद मुंडा, मो हफीजुल, जिलानी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें