रामगढ़. हिंदू टाइगर फोर्स ने रविवार को बांग्ला देशी व रोहंगिया घुसपैठियों को रामगढ़ सहित झारखंड से बाहर करने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू टाइगर फोर्स के दीपक सिसोदिया ने की. सुभाष चौक पर आयोजित सभा में दीपक ने कहा कि दो दशकों में बंगलादेशी व रोहंगिया के घुसपैठ से संताल परगना समेत रामगढ़ व झारखंड के कई हिस्से की डेमोग्राफी बहुत तेजी से बदली है. कोर्ट में याचिका भी दायर हुई है. कहा कि यह घुसपैठिये प्रवेश करने के बाद सबसे पहले पहचान पत्र बनाते हैं. नब्बे की शुरुआत में 17 हजार से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों की पहचान यहीं हुई थी. उनके वोटिंग राइट को निरस्त किया गया, लेकिन उन्हें वापस नहीं भेजा गया. अब वह कहां हैं, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. रामगढ़ जिले में 60 हजार से ज्यादा घुसपैठ रह रहे हैं. इनकी पहचान कर बाहर करने की मांग की. मौके पर पंकज भारती, कमलेश पांडेय, हरीशंकर बेदिया, दीपक दस, रणधीर सिंह, बिट्टू, मनीष पासवान, मनीष, संदीप कुमार, धीरज बेदिया, राजेश बेदिया, सूरज वर्णवाल, सूरज वर्मा, सूरज पाठक, विनीत पोद्दार, विवेक तिवारी, राहुल कश्यप, झलकू बेदिया, अशोक ठाकुर, विशाल तिवारी, अमरदीप मिश्रा, राहुल मिश्रा, विक्की मिश्रा, सौरभ राजपूत, गौतम करमाली, गोलू राम, किशोर साव, हरीश बेदिया, गंगा बेदिया, अभिषेक तिवारी, आर्यन वर्मा, मुन्ना यादव, कुलदीप बेदिया, मुकेश बेदिया, प्रमोद बेदिया शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें