रामगढ़. लायंस क्लब बिजुलिया में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान पर बुधवार को कार्यशाला हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज व प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा थे. मौके पर राफिया नाज ने कांग्रेस पर अल्पसंख्यक व आदिवासी समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा की नीतियों को लेकर विपक्ष झूठा प्रचार कर रहा है. सच्चाई यह है कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों व आदिवासियों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है. राफिया ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चयन में विरोध का आरोप लगाया. कहा कि सरना धर्म कोड तथा पेसा कानून को लागू नहीं करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों को भू-माफियाओं से मुक्त कर गरीब मुसलमानों के हित में उपयोग करने के लिए भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड में सुधार ला रही है. अल्पसंख्यक समुदाय से विपक्ष के भ्रामक प्रचार से सावधान रहने को कहा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं सभी के विकास के लिए हैं. गणेश मिश्रा ने लोगों से वक्फ संशोधन विधेयक को पढ़ कर सच्चाई को समझने को कहा. उन्होंने कहा कि यह विधेयक किसी के अधिकार को नहीं छीनता है, बल्कि वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग की दिशा में सुधारात्मक कदम है. संचालन महामंत्री राजू चतुर्वेदी ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणंजय कुमार, रंजीत सिन्हा, डॉ संजय सिंह, राजीव जायसवाल, मो बारिश खान, सैयद किरमानी, विजय जायसवाल, रंजन फौजी, दिनेश प्रसाद साहू, पंचम चौधरी, संजय सिंह, सनी कुशवाहा, भीम सेन चौहान, प्रवीण सोनू, सूर्यवंश श्रीवास्तव, लक्ष्मी देवी, धीरज साहू मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें