अपराधियों ने जुबिली कॉलेज के भवन निर्माण कार्य को रोका

अपराधियों ने जुबिली कॉलेज के भवन निर्माण कार्य को रोका

By SAROJ TIWARY | July 12, 2025 11:35 PM
feature

:::ढाई करोड़ की लागत से कॉलेज का हो रहा है निर्माण कार्य

धमकी के बाद साइट पर काम कर रहे मजदूरों ने बंद कर दिया है काम

भुरकुंडा. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में ढाई करोड़ की लागत से चल रहे भवन निर्माण कार्य को अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर रोक दिया. शनिवार को दो बाइक पर सवार चार अपराधी कॉलेज के महिला विंग कैंपस में निर्माण स्थल पर पहुंचे. यहां काम करा रहे मुंशी व मजदूरों से कहा कि पूर्व में दो बार चेतावनी देने के बाद भी काम क्यों नहीं बंद किया गया है. बिना बॉस के परमिशन से काम शुरू हुआ, तो गंभीर परिणाम भुगतना होगा. अपराधियों की धमकी के बाद साइट पर काम कर रहे मजदूरों ने काम बंद कर दिया है. मुंशी रोहित कुमार महतो उर्फ राजू ने बताया कि पहले भी दो बार धमकी मिल चुकी है. आठ जुलाई को बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने काम बंद करने को कहा था, लेकिन काम बंद नहीं किया गया. नौ जुलाई को हथियार के साथ दो अपराधी फिर आये थे. उस समय काम को बंद कर दिया गया था. 10 तारीख को ठेकेदार के आदेश पर काम शुरू हुआ था. शनिवार की घटना से सभी लोग डर गये हैं. इस बार भुरकुंडा थाना में आवेदन भी दिया गया है. यह निर्माण कार्य राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) की योजना से चल रहा है. नये भवन के लिए कॉलेज का पुराना भवन तोड़ा जा चुका है. कॉलेज प्रशासन को पठन-पाठन चालू करने के लिए नये भवन की जल्द आवश्यकता है. इस तरह के व्यवधान से कॉलेज प्रशासन भी चिंतित है.

क्षेत्र में अपराधियों का बढ़ा मनोबल, अब शिक्षा के मंदिर पर भी हो रहा है हमला : पुलिस के लाख दावे के बावजूद भुरकुंडा कोयलांचल व आसपास के क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है. क्षेत्र में पांडेय, श्रीवास्तव व अमन साहू गैंग पहले से स्थापित है. हाल के दिन में राहुल दुबे व आलोक गैंग भी सक्रिय है. आपराधिक गिरोह यहां के ठेका-पट्टा व कोयला ट्रांसपोर्टिंग में रंगदारी के लिए आये दिन घटनाओं को अंजाम देते हैं. इससे आम-आवाम का कोई विशेष सरोकार नहीं रहता है, लेकिन अब आपराधिक गिरोह शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version