समावेशी शिक्षा में मार्गदर्शन और परामर्श की मुख्य भूमिका : डॉ आनंद

समावेशी शिक्षा में मार्गदर्शन और परामर्श की मुख्य भूमिका : डॉ आनंद

By SAROJ TIWARY | June 27, 2025 12:11 AM
feature

रामगढ़. दोहाकातू स्थित रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गुरुवार को विशेषज्ञ व्याख्यानमाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रैनिंग कॉलेज, रामगढ़ के प्राचार्य डॉ आनंद किशोर थे. रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत पौधा देकर किया. मुख्य वक्ता डॉ आनंद किशोर ने कहा कि समावेशी शिक्षा में मार्गदर्शन और परामर्श महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह सभी छात्रों को उनकी विविध आवश्यकताओं के बावजूद सफल होने में मदद करते हैं. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने कहा कि शोध से पता चलता है कि परामर्श सेवाओं से छात्र परिणामों में महत्वपूर्ण सुधार हो सकता है. राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी अभिषेक कुमार पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. कहा कि मार्गदर्शन और परामर्श छात्रों को उनकी व्यक्तिगत, शैक्षणिक व सामाजिक आवश्यकताओं के अनुसार सहायता दी जाती है. यह छात्रों को समझने, उनकी भावनाओं को प्रतिबंधित करने व चुनौतियों का सामना करने में मदद करता है. मौके पर शिवानी कुमारी, सुनीति बाला चंद्रा, अनिल कुमार प्रजापति, प्रज्ञा आदित्य, मनोजकुमार, गणेश, सौरभ, अंजलि, सुरेश कुमार उपस्थित थे. मंच संचालन विद्या कुमारी व आकाश अनिल दास ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version