विहिप के पूर्व प्रांतीय संरक्षक श्रीकृष्ण का निधन, शोक

विहिप के पूर्व प्रांतीय संरक्षक श्रीकृष्ण का निधन, शोक

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:06 PM
an image

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ निवासी विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांतीय संरक्षक श्रीकृष्ण सिंह सोंढ़ (85 वर्ष) का निधन हो गया. उनके छोटे पुत्र भाजपा नेता पीएन सिंह ने बताया कि वह पिछले कई माह से बीमार थे. उनका इलाज रिम्स और मेदांता में चल रहा था. वह अपने पीछे भरा -पूरा परिवार छोड़ गये हैं. रविवार का उनका अंतिम संस्कार भैरवी नदी स्थित श्मशान घाट में किया गया. बड़े पुत्र ठाकुर भूतनाथ सिंह ने मुखाग्नि दी. उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में भी कई साल तक कार्य किया. संगठन हित के लिए सदैव तत्पर रहे. उनके निधन पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, अविनेश कुमार, पीयूष तिवारी, किशोरी राम केवट, मुकेश यादव, चंद्रशेखर चौधरी, युगेश महतो, रमेश प्रसाद वर्मा, अजय पटवा, सत्यनारायण पोद्दार, मुकेश सिंह राजदीप पोद्दार, अर्जुन प्रसाद वर्मा, निरंजन प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद, सुरेश शर्मा, लखन अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, धीरेंद्र प्रसाद, माना प्रजापति अमरदीप चौधरी, राजीव रंजन चौरसिया ने शोक व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version