संपूर्ण हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करना ही विश्व हिंदू परिषद का काम रामगढ़. विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक की शुरुआत रांची रोड के सिद्धिविनायक बैंक्विट हॉल में हुई. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अंबरीष सिंह, केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य जगन्नाथ शाही, झारखंड प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, क्षेत्र मंत्री डाॅ बिरेंद्र साहू, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, सह मंत्री मनोज पोद्दार, रामनरेश सिंह, प्रांत उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो उपस्थित थे. सभी ने दीप जला कर बैठक की शुरुआत की. स्वागत उद्घोषन प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत ने किया. प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मुख्य वक्ता अंबरीष सिंह ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्षों के बाद हमें कार्य प्रगति का चिंतन करना चाहिए. विहिप की स्थापना हिंदू समाज में समरस भाव जगाने के लिए की गयी थी. वर्तमान स्थिति में हम कहां है यह चिंतन करने की आवश्यकता है. संपूर्ण हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करना ही विश्व हिंदू परिषद का कार्य है. प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने बताया कि झारखंड प्रांत में पांच हजार से अधिक समितियां हैं. इस वर्ष विहिप का स्थापना दिवस कार्यक्रम 16 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया जायेगा. 13 व 14 अगस्त को पूरे प्रांत में विभिन्न स्थानों पर अखंड भारत संकल्प दिवस मनाने की योजना है. कार्यक्रम का संचालन प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार ने किया. मौके पर त्रिलोकी नाथ बागी, तिलक राज मंगलम, गंगा प्रसाद यादव, सुनील गुप्ता, रामनरेश सिंह, रंगनाथ महतो, रंजन सिन्हा, किशुन झा, अरविंद सिंह, मनोज चंद्रवंशी, कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, सच्चिदानंद देव, अनुराधा कच्छप, अमर प्रसाद, संतु भाई मानिक, छोटू वर्मा, महेंद्र ठाकुर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें