खेल के साथ-साथ अध्ययन में भी समान रूप से ध्यान दें बच्चे : रामगढ़. केंद्रीय विद्यालय संगठन रांची संभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय संभागीय एथलेटिक्स मीट (2025-26) का समापन शनिवार को रामगढ़ केंद्रीय विद्यालय में हुआ. तीसरे व अंतिम दिन 100 मीटर रेस (बालक व बालिका वर्ग) का फाइनल हुआ. मीट में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक बोकारो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. मीट में प्रदर्शन के आधार पर 35 एथलीटों का चयन किया गया, जो रांची संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे. इसमें 15 बालिका व 20 बालक एथलीट शामिल हैं. प्रतियोगिता के बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक बोकारो (100 अंक) विजेता बना. केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर (65 अंक) व केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा (51 अंक) क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक बोकारो (105 अंक) पहले, केंद्रीय विद्यालय चंद्रपुरा (49 अंक) दूसरे, केंद्रीय विद्यालय साहेबगंज (46 अंक) तीसरे स्थान पर रहा. मुख्य अतिथि पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के मेजर आर खालिद ने विजेताओं को ट्रॉफी व मेडल दिया. विद्यालय के प्राचार्य अमर कुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी खिलाड़ियों, कोच, खेल शिक्षकों व सहयोगी स्टाफ के लिए आभार व्यक्त किया. संभागीय खेल आयोजन को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय, रांची संभाग के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी याकूब टोपनो, क्रीड़ा शिक्षक आदित्य मिंज, संचालन समिति के बीके मिश्रा (केंद्रीय विद्यालय नामकुम), अन्नू सिंह (केंद्रीय विद्यालय बोकारो नंबर एक), जेके सिंह (केंद्रीय विद्यालय पतरातू) ने मुख्य भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें