रामगढ़. रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इसका नेतृत्व जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने किया. कैंडल मार्च में रामगढ़ विधायक ममता देवी, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, प्रदेश सचिव बलजीत सिंह बेदी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा उपस्थित थे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा ने कहा कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है. कांग्रेस परिवार और विपक्ष आज देश के साथ है. रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि पहलगाम की घटना निंदनीय हैं. इस घटना से मन दुखी और आक्रोशित है. हम देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हर फैसले के साथ हैं. संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने किया. मार्च में पंकज प्रसाद तिवारी, यमुना प्रसाद, केडी मिश्रा, दिगंबर गुप्ता, सागर महतो, प्रकाश करमाली, आसिफ इकबाल, राजेंद्र चौधरी, रंधीर गुप्ता, रूपेंद्र महतो, अख्तर आजाद, शमसूद खान, संजय साव, पप्पू पासवान, मीना राय, सलीम खान, टिंकू खान, मो अब्बासी, शिबू दांगी, समीर हुसैन, मो मिस्टर आलम, गुलाम अली, पिंटू अंसारी, पिंटू नायक, गगन करमाली, संजू गुप्ता, उपेंद्र वर्मा, संदीप कुशवाहा, रौनक राहुल सिंह, प्रभात कुमार, तुलसी महतो शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें