रामगढ़. सीसीएल अस्पताल नयीसराय में बुधवार को कार (जेएच 01 डीजी 0152) की चपेट में आने से जोरी चतरा निवासी अतिकुर रहमान (50 वर्ष) की मौत हो गयी. यह घटना केंद्रीय सीसीएल अस्पताल के निकासी गेट के समीप हुई. घटना के बाद नाराज लोगों ने कार चालक पर कार्रवाई की मांग की. रामगढ़ पुलिस ने घटनास्थल जाकर नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया. बाद में मृतक के परिजनों, अस्पताल के सीएमएस, चिकित्सक व पुलिस की उपस्थिति में वार्ता हुई. वार्ता में मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने पर चर्चा की गयी. वार्ता में मांगों पर सहमति नहीं बन पायी. इसके बाद शव को मार्चरी में रखा गया. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को चतरा जिला जोरी निवासी अतिकुर रहमान बेटा मो फैजान के पैर का प्लास्टर कटवाने के लिए नयीसराय के सीसीएल अस्पताल आये थे. दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अस्पताल के बाहर से अतिकुर रहमान कुछ सामान लेकर अस्पताल के अंदर जा रहे थे. इसी बीच, अस्पताल के अंदर से बाहर निकल रही कार ने मेन गेट पर ही अतिकुर रहमान को चपेट में ले लिया. इससे दोनों पैर कुचल गये. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल अतिकुर को अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. लोगों ने नयीसराय अस्पताल परिसर में ही मृतक के शव को रख कर मांग करने लगे.
संबंधित खबर
और खबरें